Home » “हिमाचल सोशल बॉडीज फेडरेशन “ने मुख्य मन्त्री रिलीफ फण्ड में 7 . 50 लाख रूपये का चेक भेंट किया /
Hindi News

“हिमाचल सोशल बॉडीज फेडरेशन “ने मुख्य मन्त्री रिलीफ फण्ड में 7 . 50 लाख रूपये का चेक भेंट किया /

नई दिल्लीः अगस्त 5 ,2023 :

दिल्ली में बसे हिमाचलियों की सर्वोच्च संस्था “हिमाचल सोशल बॉडीज  फेडरेशन “ने हिमाचल प्रदेश के मुख्य मन्त्री श्री सुखविंदर सिंह सुखु  से नई दिल्ली  में भेंट की और  उन्हें  हिमाचल में आई बिनासकारी बाढ़ से हुए नुकसान के लिए मुख्य मन्त्री रिलीफ फण्ड में 7 . 50 लाख रूपये का चेक भेंट किया /
हिमाचल सोशल बॉडीज फेडरेशंस के पैट्रन श्री आर के शर्मा ने बताया की उनका संगठन  दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आम जन मानस से दान राशि इकठा कर रहा है और उन्होंने इस संकट की घड़ी से उबरने के लिए अपनी जन्मभूमि की हर सम्भव मदद करने का बीड़ा उठाया है जिसके अंतर्जगत  संगठन ने एक करोड़ रूपये की धनराशि इकठा करने का लक्ष्य रखा है /
उन्होंने बताया की इसके अतिरिकत संगठन के सदस्यों द्वारा अपने पैतृक स्थलों पर भी पीड़ित परिवारों को  धनराशि और सामग्री आदि पहुंचाकर सहायता प्रदान की जा रही है ताकि अपनी माटी से भावनात्मक सम्बन्धों को मजबूत किया जा सके /
मुख्य मन्त्री श्री सुखविंदर सिंह सुखु ने अप्रवासी हिमाचलियों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया

By: Madhur vyas

About the author

S.K. Vyas