नई दिल्ली —अप्रैल 5 ,2022 : हिमाचल से राज्य सभा के नब निर्बाचित सदस्य प्रोफेसर डॉक्टर सिकंदर कुमार ने आज राज्य सभा के सदस्य के रूप में राष्ट्रभाषा हिंदी में शपथ ली
राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू की मौजूदगी में उन्होंने जब आज सदन में शपथ ग्रहण की तो पूरे सदन ने उनका कर्तल ध्वनि से स्वागत किया /
इस अबसर पर संसद परिसर में सांसद प्रोफेसर डॉक्टर सिकंदर कुमार की माता श्रीमती प्रभा देवी , धर्मपत्नी श्रीमती ज्योति , पुत्र श्री निखलेश कुमार और श्री सौरभ बागोडा ने भी शपथ ग्रहण समारोह देखा
प्रोफेसर डॉक्टर सिकंदर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति हैं और निर्विरोध चुने गए हैं
हिमाचल प्रदेश सोशल बॉडीज फेडरेशन के अध्यक्ष श्री आर के शर्मा ने प्रोफेसर डॉक्टर सिकन्दर कुमार को बधाई दी और दिल्ली में बसे परबसी हिमाचलीयों का पूरा सहयोग देने का आस बासन दिया
फोटो कैप्शन —-हिमाचल से राज्य सभा के नब निर्वाचित सदस्य प्रोफेसर डॉक्टर सिकन्दर कुमार संसद में शपथ लेते हुए
२-सांसद प्रोफेसर डॉक्टर सिकंदर कुमार शपथ ग्रहण को जाती बार गेट पर माता श्रीमती प्रभा देवी , धर्मपत्नी श्रीमती ज्योति , पुत्र श्री निखलेश कुमार और श्री सौरभ बागोडा के साथ
By: Madhur Vyas