तिथि : 12 मई 2022:
माननीय अब्दुल्ला बिन तौक-अल-मरी, अर्थव्यवस्था मंत्री, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से शिष्टाचार भेंट की। दोनों पक्षों ने भारत एवं यूएई के बीच मजबूत आर्थिक व वाणिज्यिक सहभागिता और व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की, जो बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को निरंतर आगे बढ़ा रही है।
माननीय अब्दुल्ला बिन तौक-अल-मरी के साथ ही यूएई का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भारत-यूएई आर्थिक साझेदारी शिखर सम्मेलन ‘भारत-यूएई सीईपीए: स्वर्ण युग की शुरुआत’ में शिरकत करने के लिए नई दिल्ली में है। इस तरह के नियमित आदान-प्रदान एवं द्विपक्षीय बैठकें भारत के जुड़ाव को और भी ज्यादा मजबूत करती हैं और मौजूदा संस्थागत व्यवस्थाओं का अधिकतम इस्तेमाल करते हुए नए क्षेत्रों का व्यवस्थित उपयोग करती हैं।
By: Madhur Vyas