
बी.एल. वर्मा द्वारा
नारनौल 18 फरवरी 2019 :अटेली का-आपरेटिव मार्केटिंग कम प्रोसेसिंग सोसायटी के प्रधान व उपप्रधान का चुनाव कमेटी कार्यालय में संपन्न हुआ। इसमें हरीश कुमार को प्रधान तथा बलीराम को उप प्रधान चुना गया। इस चुनाव पर दोनों ने हरियाणा विधानसभा की डिप्टी स्पीकर संतोष यादव का आभार जताया। अटेली का-आपरेटिव मार्केटिंग कम प्रोसेसिंग सोसायटी लिमिटेड की प्रबंधक कमेटी की प्रधान व उप प्रधान के चुनाव के लिए एक बैठक समिति कार्यालय में भिवानी उप रजिस्ट्रार सतीश रोहिला की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में तीन निदेशक समिति जोन से व दो निदेशक समिति जोन से चुनकर आए थे। बैठक में हरीश कुमार लहरोदा को प्रधान व बलीराम उर्फ बिल्लू को उप प्रधान चुना गया। प्रधान बनने पर हरीश यादव ने डिप्टी स्पीकर संतोष यादव का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि हमें जो दायित्व मिला है उसको पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाएंगे। इस अवसर पर नसीबपुर ठेकेदार सुरेश कुमार, बडक़ोदा पूर्व सरपंच भूप सिंह, गजेंद्र बाबु डेरोली, शीश राम, भूप सिंह, अभय सिंह, संदीप, वीरेंद्र, नरेश व राजेश आदि उपस्थित थे।
2 Comments