नारनौल, 24 मई,2019: ।संयुक्त आयकर आयुक्त मोनिका सिंह आईआरएस के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत- स्वच्छ धन एवं एक रिश्ता स्कूल से सरहद तककार्यक्रम के तहत सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व सीएल पब्लिक स्कूल नारनौल में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयकरअधिकारी रणधीर सिंह ने की।
श्री सिंह ने बच्चों को आदर्श विद्यार्थी, जिम्मेवार नागरिक एवं स्वच्छ भारत व स्वच्छ धन एवं एक रिश्ता स्कूल से सरहद तक अभियान का समर्थन करने की शपथभी दिलाई। उन्होंने कर वृक्ष के नाम से पौधारोपण भी किया।
आयकर अधिकारी रणधीर सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विशेष तौर स्कूली बच्चों को सामान्य जीवन में कानून का पालन करने व समय पर करअदा करने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को समय पर आईटीआर भरकर देने के लाभों व ना भरने की हानियों तथा कानून व सजा के प्रावधानों के बारे मेंजानकारी दी।
इस अवसर पर विभाग की और से इंस्पेक्टर अनिल कुमार व जोगेंद्र सिंह भी मौजूद थे।
1,044 Comments