Home » सेफ्टी फस्र्ट  साप्ताहिक जागरूकता अभियान 22 से
Hindi News Legal Matter

सेफ्टी फस्र्ट  साप्ताहिक जागरूकता अभियान 22 से

सुरेंद्र व्यास द्वारा
नारनौल, 18 अक्टूबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिले में गैर बीमित वाहनों के खिलाफ 22 अक्टूबर से सेफ्टी फस्र्ट  साप्ताहिक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में पुलिस विभाग, पैरा लीगल वालंटियर तथा सड़क सुरक्षा संगठन मिलकर काम करेंगे। 
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव तथा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विवेक यादव ने बताया कि यह अभियान 22 से 28 अक्टूबर तक विभिन्न स्थानों पर चलाया जाएगा। 
उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर को महावीर चौक, 23 को बाइपास सिंघाणा रोड नारनौल, 24 को बाइपास निजामपुर रोड नारनौल, 25 को फैजाबाद चौक, 26 को बस स्टैंड अटेली, 27 को बहरोड़ चौक नारनौल तथा 28 को नांगल चौधरी में यह अभियान चलेगा।
श्री यादव ने बताया कि इस टीम में सुरेंद्र कुमार सुरेडिया एडवोकेट, टेकचंद यादव पैरा लीगल वालंटियर, एसएचओ ट्रैफिक पुलिस तथा सड़क सुरक्षा संगठन के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे।
यह टीम गैर बीमित वाहनों की पहचान करेगी तथा उसके मालिक को बीमा करवाने के लिए प्रेरित करेगी। साथ ही वाहन चालकों को वाहन बीमा के महत्व के बारे में समझाएंगे। 

About the author

S.K. Vyas