Home » लक्ष्मी दास काँगड़ा कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड के चेयरमैन चुने गए
Himachal Pradesh Hindi News

लक्ष्मी दास काँगड़ा कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड के चेयरमैन चुने गए

फरबरी 15 ,2022 : राजधानी दिल्ली में हिमाचलियों द्वारा संचालित काँगड़ा कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड के बार्षिक चुनाबों में खादी और ग्रामोद्योग  कमीशन के पूर्ब चेयरमैन श्री लक्ष्मी  दास को  बर्ष 2022 -2025  के लिए सर्बसम्मति से चौथी बार अध्यक्ष चुन लिया गया -/ बह काँगड़ा जिला के गांब ऊझे डाकघर बाथू टिपरी के मूल निबासी हैं

 दिल्ली सरकार की देख रेख में सम्पन्न हुए चुनाब में काँगड़ा जिले के चंगर क्षेत्र  के गांब कंडी
ढोलरा के मूल निबासी श्री आर के शर्मा को सर्ब सम्मति से वाईस चेयरमैन चुन लिया गया / बह हिमाचल सोशल बॉडीज फेडरेशन के अध्यक्ष भी हैं /
इस बार निदेशक मण्डल के पद के लिए सीधे मतदान     करबा कर कुल 11 सदस्यों को चुना गया /
राजधानी दिल्ली में हिमाचलियों द्वारा संचालित काँगड़ा कोआपरेटिव बैंक राजधानी दिल्ली में सबसे बड़ा सहकारी बैंक है /
काँगड़ा कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड  दिल्ली में बर्ष 1972 से कार्यरत है और राजधानी दिल्ली में इसकी  12 शाखाये हैं और दिल्ली में रहने बाले 45 हज़ार मूल हिमाचली इस बैंक के प्रभाबी सदस्य हैं /
 राजधानी दिल्ली में रहने वाले हिमाचली मूल के लोगों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में यह बैंक  प्रभावी भूमिका अदा करता है /
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट —https://www.kangrabank.com/

About the author

S.K. Vyas