Home » रिव्यू मेडिकल के लिए उम्मीदवार सैनिक अस्पताल में शीघ्र करें रिपोर्ट
Haryana Hindi News

रिव्यू मेडिकल के लिए उम्मीदवार सैनिक अस्पताल में शीघ्र करें रिपोर्ट

नारनौल 29 जून। सैनिक अस्पताल हिसार व सैनिक अस्पताल जयपुर में जिन उम्मीदवारों का रिव्यू मेडिकल होना था तथा उन्होंने अभी तक अपना रिव्यू मेडिकल नहीं करवाया है वे अति  शीघ्र अस्पताल में रिपोर्ट करें।

सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार अभी तक जिन उम्मीदवारों ने अपना रिव्यू मेडिकल नहीं करवाया है वे अति शीघ्र सैनिक अस्पताल हिसार व सैनिक अस्पताल जयपुर में रिपोर्ट करें। रिपोर्ट नहीं करने पर सैनिक अस्पताल के द्वारा अनुपस्थित घोषित कर दिया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार स्वयं जिम्मेदार होगा।

About the author

S.K. Vyas