
त्रिभुवन वर्मा द्वारा
नारनौल 7 सितंबर 2018 : न्यायालय महेंद्रगढ़ की कोर्ट नम्बर 1 में 8 सितम्बर को प्रात: 9.30 बजे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रस्तुत सभी प्रकार के केसों का मौके पर ही निपटारा करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
उक्त जानकारी शुक्रवार को देते हुए न्यायालय महेंद्रगढ़ में सीनियर डिविजनल एवं उपमंडल विधिक सेवाएं समिति के चेयरमैन हिमांशु सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के दिशा-निर्देशन में देशभर की अदालतों में 8 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा तथा इसी कड़ी में महेंद्रगढ़ न्यायालय में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें सभी प्रकार के मामलों का आपसी सहमति से निपटारा किया जाएगा। इस अवसर का लोगों एवं केसों से जुड़े अधिवक्ताओं को अपने केस प्रस्तुत करके मौके पर ही निपटारा करवाने में सहयोग देना चाहिए।
जज हिमांशु सिंह ने कहा कि लोक अदालत आपसी भाईचारा कायम रखने एवं अपने केसों का मौके पर ही निपटारा करवाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में अपने मामलों को प्रस्तुत करवा कर हर हाल में लोगों को लाभ उठा लेना चाहिए।