एक फरवरी से नांगल चौधरी के गांवों में घर-घर जाएंगे स्वयंसेवक
नांगल चौधरी,24जनवरी,2021 : अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर को भारत के लिए एक राष्ट्र मंदिर के रूप में लाने का कार्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त सहयोग से आरंभ हो रहा है। यह न केवल राम मंदिर के रूप में अपनी पहचान बनाएगा अपितु हिंदू संस्कृति की आत्मा के रूप में यह पूरे विश्व में अपनी छाप छोड़ेगा जिसके निर्माण में लगभग 13 सौ करोड़ रुपए की धनराशि व्यय होने का अनुमान लगाया गया है।
उक्त विचार आज स्थानीय बाबा मुकुन्ददास मंदिर प्रांगण में हुई स्वयंसेवकों एवं गणमान्य लोगों की बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निधि समर्पण अभियान के प्रखण्ड संयोजक मनोज शास्त्री ने कही। इस बैठक में नगर के प्रमुख धार्मिक आस्था के केन्द्र बाबा मुकुन्ददास मंदिर के महन्त बाबा शीतलदास जी महाराज की पावन उपस्थिति रही। बैठक में वक्ताओं ने बताया गया कि कार्यकर्ता राम जन्मभूमि निधि समर्पण के अभियान के तहत नांगल चौधरी प्रखंड के सभी 6 मंडलों के अंतर्गत आने वाले गांव के प्रत्येक घर में जाकर लोगों को 10ए 100 एवं 1000 रुपए के कूपन देंगे। यदि कोई व्यक्ति अधिक धनराशि का सहयोग देना चाहता है तो उसकी रसीद दी जाएगी यह अभियान 1 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए नांगल चौधरी, अलीपुर, ढाणी बाठोठा, भुंगारका, नायन एवं कमानिया 6 मंडलों के निधि प्रमुख नियुक्त करते हुए निधि समर्पण अभियान की योजना बनाई गई है। बैठक में विश्व हिंदू परिषद विभाग प्रचार विमल शर्मा, मनोज शास्त्री, मुकेश शर्मा, विवेक शर्मा, अनिल कौशिक, उत्तम, हवा सिंह बजरंग लाल, देवेंद्र शास्त्री, सुनील कुमार, सुशील भारद्वाज, विक्रम सिंह, अमीलाल, धर्मपाल, कुमुद शास्त्री, गोपी मंगला, कुमार आदित्य जोशी आदि अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे( बी.एल. वर्मा ).
Add Comment