नारनौल, 22 सितम्बर ,2020: नीरपुर निवासी वरिष्ठ साहित्यकार रघुविंद्र यादव के दूसरे कुण्डलिया छंद संग्रह “कुण्डलिया कुमुद” का लोकार्पण हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर 23 सितम्बर को प्रोग्रेसिव मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन, दिल्ली की अध्यक्षा अलका यादव द्वारा किया जाएगा|
उक्त आश्य की जानकारी वरिष्ठ कवि राजेश प्रभाकर ने देते हुए बताया कि रघुविंद्र यादव की अब तक कुल 17 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनमें से तीन कोरोना काल में प्रकाशित हुई हैं | जिनका लोकार्पण होना शेष है| “कुण्डलिया कुमुद” उनका दूसरा कुण्डलिया छंद संग्रह और कुल मिलाकर 15 वीं पुस्तक है जो लोकार्पित की जा रही है| इसमें रघुविंद्र यादव के 242 छंद प्रकाशित हुए हैं |
Add Comment