मुकदमे के विरोध में वकीलों ने की शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

कनीना में अधिवक्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे बार एसोसिएशन के सदस्य।
इंद्रजीत सिंह द्वारा
कनीना 4 अक्टूबर 2018 :बार एसोसिएशन कनीना के अधिवक्ताओं की एक बैठक बार प्रधान विजेंद्र यादव की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को संपन्न हुई। इस बैठक में संदीप यादव एडवोकेट सेहलंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और एससी एसटी एक्ट लगाए जाने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दी है। उन्होंने दर्ज किए मामले का विरोध जताया है तथा बार एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने का फैसला लिया और बाद में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। उन्होंने बताया कि पहले भी मुकदमे के खिलाफ हड़ताल की थी, जिसकी जांच पड़ताल करने का आश्वासन दिया था, लेकिन उनका कहना है कि पुलिस ने आज तक इसमें कोई तफ्तीश नहीं की और न ही मुकदमा वापस लिया है। सभी अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से मांग की है कि इस मुकदमे में सही तथ्यों के आधार पर तफ्तीश की जाए और पुलिस के सामने जो सच्चाई आए, उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाए। इन मांगों के साथ सभी अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर हरियाणा के सभी बार एसोसिएशन का पूरे हरियाणा लेवल पर सहयोग मिल रहा है और वे भी भविष्य में हड़ताल भविष्य पर चले जाएंगे।
बार एसोसिएशन प्रधान बिजेंद्र यादव, रमेश कौशिक, दीपक यादव, अखिल अग्रवाल, विनोद कुमार, संदीप यादव, मनजीत, कुलदीप, सुभाष शर्मा, अनिल शर्मा, धर्मेंद्र, विजय कल्सन, धर्मेंद्र रोहिल्ला, विचित्र, अत्री, पवन छिथरोली, ओपी रामबास व हरीश गाहड़ा आदि मौजूद थे।
कनीना में अधिवक्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे बार एसोसिएशन के सदस्य।