Home » प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच सरकारी संस्थानों में गर्भवती महिलाओं को जन्म देने के लिए किया प्रोत्साहित
Hindi News Punjab

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच सरकारी संस्थानों में गर्भवती महिलाओं को जन्म देने के लिए किया प्रोत्साहित

फतेहगढ़ साहिब, 9 मार्च () सिविल सर्जन फतेहगढ़ साहिब डॉ. हरविंदर सिंह के निर्देशानुसार सीनियर चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमिंदर कौर के नेतृत्व में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं का चेकअप किया गया. रमिंदर कौर ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग हर महीने की नौ तारीख को हर गर्भवती महिला की प्रसव पूर्व जांच करता है ताकि उच्च जोखिम वाले गर्भधारण की जल्द से जल्द पहचान की जा सके और उच्च जोखिम वाले गर्भधारण के जोखिम को कम किया जा सके।  इस अवसर पर उन्होंने गर्भवती महिलाओं से सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाने और उन्हें सरकारी संस्थानों में जन्म देने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। इस अवसर पर ब्लॉक एक्सटेंशन एजुकेटर महावीर सिंह ने बताया कि गर्भवती महिलाओ को सेहत विभाग की ओर से  सभी सेहत सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान की जाती हैं, विभाग के निर्देशानुसार गर्भवती महिलाओं के दो अल्ट्रासाउंड भी निःशुल्क प्रदान किये जाते हैं तथा संस्थागत प्रसव करवाने पर जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है। नवजात लड़कों का 1 साल तक और लड़कियों का 5 साल तक मुफ्त इलाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज चनरथल कलां के तहत सीएचसी 32 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इस अवसर पर डॉ. मनीदरजीत कौर, स्टाफ नर्स जगमीत कौर, उपवैद प्रीति, एएनएम मनदीप कौर, एमपीएचडब्ल्यू तेतर लाल आदि उपस्थित थे।

About the author

S.K. Vyas