Home » प्रधानमंत्री ने तीरंदाजी विश्व कप में दीपिका कुमारी, अंकिता भाकत, कोमलिका बारी, अतनु दास और अभिषेक वर्मा के प्रदर्शन के लिए बधाई दी
Haryana Hindi News

प्रधानमंत्री ने तीरंदाजी विश्व कप में दीपिका कुमारी, अंकिता भाकत, कोमलिका बारी, अतनु दास और अभिषेक वर्मा के प्रदर्शन के लिए बधाई दी

तिथि: 29 जून  2021: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पेरिस में आयोजित तीरंदाजी विश्व कप में विलक्षण प्रदर्शन के लिए दीपिका कुमारी, अंकिता भाकत, कोमलिका बारी, अतनु दास और अभिषेक वर्मा को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “पिछले कुछ दिनों ने विश्व कप में हमारे तीरंदाजों का विलक्षण प्रदर्शन देखा है। @ImDeepikaK, अंकिता भाकत, कोमलिका बारी, अतनु दास और @archer_abhishek को उनकी सफलता के लिए बधाई, जो इस क्षेत्र में आने वाली प्रतिभाओं को प्रेरित करेंगे।”