रेवाड़ी 8 अप्रैल 2021 : 1857 के प्रथम स्वतत्रंता संग्राम के योद्धा मंगल पांडे जी की पुण्यतिथि पर स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता वेदप्रकाश ने अपने कार्यालर्य में भावभीनीर श्रद्धाजंली अर्पित की। इस मौके पर कपिल यादव, अमन कुमार, यश यादव, प्रदीप यादव व अजय कुमार ने भी अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। विद्रोही ने कहा कि 19 जुलाई 1827 को फैजाबाद उत्तरप्रदेश में जन्मे मंगल पांडे ने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी के सिपाही की नौकरी प्रारंभ की और 34वीं बंगाल नैटिव इन्फेटरी बैरकपुर कोलकाता में गाय-सूअर की चर्बियों से बने कारतूसों के विरोध में सिपाही विद्रोह करके हिन्दू-मुस्लिम सिपाहियों के साथ 29 मार्च 1857 को दो अंग्रेज अफसरों को मौत के घाट उतारा। विद्रोही ने कहा कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की यह पहली चिंगारी थी जो मंगल पांडे ने लगाई जो बाद में पूरे देश में आग बन गई और इस आग ने ही 1857 के प्रथम स्वतत्रंता संग्राम का रूप लिया। अंग्रेजी हकुमूत ने 8 अप्रैल 1857 को बैरकपुर में स्वतत्रंता संग्राम के प्रथम योद्धा मंगल पांडे को फांसी पर लटका दिया। 1857 स्वतत्रंता संग्राम की नींव रखने वाले इस अमर योद्धा को शत-शत नमन।
TNL News Desk
Add Comment