
नारनौल :।हरियाणा पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष के बी पंडित द्वारा गत दिवस करनाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्रकार हितों के लिए दिए गए ज्ञापन पर जिला महेंद्रगढ़ के पत्रकारों ने उनका आभार जताया है।
जिला महेंद्रगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार धर्मनारायण शर्मा, हरविलास बलवान, असीम राव, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, उपाध्यक्ष दलबीर जौहरी व आनंद शर्मा आदि ने कहा कि हरियाणा पत्रकार संघ हमेशा पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष करता रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर प्रदेश के अध्यक्ष के.बी. पंडित ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों को आयुष्मान योजना का पूरा लाभ देने, पत्रकार बीमा योजना, एक्रेडिटेशन कमेटी गठित करने, गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी सरकारी सहायता देने जैसे विषयों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि प्रदेश सरकार विषम परिस्थितियों में भी अपनी जान की बाजी लगाकर कार्य करने वाले पत्रकारों के हितों पर सकारात्मक पूर्वक विचार करके जल्दी ही इस मांग पत्र को लागू करने का काम करेगी।
BL.Vema:
Add Comment