जिला जेल में बेसिक लाइफ स्पोर्ट ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन करते पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हरिपाल वर्मा।
नारनौल २३ मार्च २०२१ : गत दिवस पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हरिपाल वर्मा ने जिला जेल में बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया। इसके साथ ही प्रदेश की यह पहली जेल बन गई है जहां पर बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रोवाइडर के रूप में जेल के सभी वार्ड तथा जेल अधिकारी प्रशिक्षित हैं।
बेसिक लाइफ स्पोर्ट ट्रेनिंग सेंटर में एईडी मशीन उपलब्ध कराई गई है ताकि अचानक हृदय गति रुकने से होने वाली मौत को रोका जा सके। यह मशीन इस तरह की आपात स्थिति में पीड़ित को काफी हद तक राहत प्रदान करेगी। इसके अलावा उन्होंने जिला जेल का निरीक्षण भी किया तथा बंदियों के साथ मुलाकात की। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके सौंधी सीजेएम प्रवेश सिंगला सीजेएम व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अंकिता शर्मा व जेल पुलिस अधीक्षक सत्यवान तथा जेल मेडिकल ऑफिसर डॉ आंचल राव के अलावा अन्य जेल अधिकारी मौजूद थे।
इससे पहले न्यायाधीश हरिपाल वर्मा ने न्यायिक परिसर में पौधारोपण करके पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने न्यायिक परिसर नारनौल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके सौंधी सीजेएम प्रवेश सिंगला सीजेएम व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अंकिता शर्मा के अलावा अन्य न्यायिक अधिकारी भी मौजूद थे।
Add Comment