Home » देश की तरक्की के लिए टैक्स का भुगतान समय पर करना चाहिए: पांडे 
Haryana Hindi News Legal Matter

देश की तरक्की के लिए टैक्स का भुगतान समय पर करना चाहिए: पांडे 

देश की तरक्की के लिए टैक्स का भुगतान समय पर करना चाहिए: पांडे 
त्रिभुवन वर्मा द्वारा
नारनौल 7 सितंबर 2018 : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडाना में कर्तव्य निभाने कैंप का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य आनंद स्वरूप मिश्रा ने की।
अधिवक्ता अजय पांडे ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी जानते हैं कि अधिकार एवं कर्तव्य साथ-साथ चलते हैं। हमारे अधिकार बिना कर्तव्य के अर्थहीन हैं। इस प्रकार दोनों ही प्रेरणादायक हैं। उन्होंने बताया कि यदि हम देश को प्रगति के रास्ते पर आसानी से चलाने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करते हैं तो हमें अपने मौलिक अधिकारों के लाभ को प्राप्त करने का कोई अधिकार नहीं हैं। देश का नागरिक होने के नाते हमें कर्तव्य और जिम्मेदारियों का पालन करना चाहिए।
श्री पांडेय ने बताया कि हमें राष्ट्रीय धरोहर और सार्वजनिक संपत्ति रेलवे डाकघर, पुल, रास्ते, वनों एवं विश्वविद्यालयों जैसी ऐतिहासिक इमारतों स्थलों, वनों, जंगलों आदि का सम्मान एवं रक्षा करनी चाहिए। हमें अपने देश की तरक्की के लिए टैक्स का भुगतान समय पर सही तरीके से पुरी ईमानदारी के साथ करना चाहिए। हमें अपने अधिकारों का आनंद दूसरों की स्वतंत्रता में हस्तक्षेप किए बिना लेना चाहिए। इस अवसर पर आर्टिकल 51 अ पर निबंध स्लोगन एवं स्पीच के प्रतियोगिता करवाई गई।
इस अवसर पर लीगल कानूनी प्रभारी मोनिका यादव, अंजना यादव, सुरेंद्र सैनी, जगदीश भारद्वाज व समस्त स्टाफ  उपस्थित था।

About the author

S.K. Vyas