Home » जेल में बंद कैदियों के लिए कानूनी जागरूकता शिविर 15-16 को
Haryana Legal Matter

जेल में बंद कैदियों के लिए कानूनी जागरूकता शिविर 15-16 को

जेल में बंद कैदियों के लिए कानूनी जागरूकता शिविर 15-16 को
बी.एल. वर्मा द्वारा
नारनौल 12 अक्टूबर 2018 : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विवेक यादव के मार्गदर्शन में 15 व 16 अक्तूबर को कानूनी सेवाओं के माध्यम से जिला जेल में बंद कैदियों को न्याय दिलाने के लिए एक अभियान का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विवेक यादव ने बताया कि इस कैंप में कैदियों के सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट में केस चल रहें हैं उनकी केसों की अपील हुई या नहीं हुई। अगर हुई है तो उनके केस की स्थिति क्या है। किसी ने पैरोल के लिए आवेदन कर रखा हो एवं किसी ने छुट्टी के लिए एप्लीकेशन दे रखी है तो उनकी छुट्टी तय हुई या नहीं हुई इसके बारे में पैनल के अधिवक्ता व कानूनी स्वयंसेवक कानूनी जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए पैनल के अधिवक्ता व कानूनी स्वयंसेवक एक-एक कैदी से मिलकर पूछा जाएगा कि आपकी कोई अपील सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट में डालनी पेंडिंग तो नहीं है। उन्होंने बताया कि अगर किसी कैदी को केस का स्टेटस नहीं पता है तो उसके बारे में पता करके कैदी को बताया जाएगा।
श्री यादव ने बताया कि महिला कैदियों के लिए अधिवक्ता गिरिबाला व कानूनी स्वयंसेवक नीलम कानूनी सेवाओं की जानकारी देंगी। पुरुषों के लिए अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह, सुरेश कुमार व कानूनी स्वयंसेवक अजय कुमार कानूनी सेवाओं की जानकारी देंगे।

About the author

S.K. Vyas