महेंद्रगढ़,23नवंबर,2020: जिला मुख्यालय कि मांग को लेकर बार एसोसिएशन महेंद्रगढ़ के वकीलों ने आज से एक बार फिर संघर्ष कि राह पकड़ ली है। वकीलों ने आज से अनिश्चितकालीन धरना व प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बार एसोसिएशन की एक आपातकालीन बैठक बीते 20 नवंबर को आयोजित कि गई थी। बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान रविन्द्र यादव ने बताया कि जिला मुख्यालय की मांग को लेकर बार एसोसिएशन द्वारा गत वर्ष भी एक अगस्त से एक सितम्बर तक 32 दिन तक हड़ताल, धरना प्रदर्शन किया गया था। ततपश्चात बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल प्रधान के नेतृत्व में कैनाल रेस्ट हाऊस नारनौल में मुख्यमंत्री के आगमन पर उनसे मुलाकात करके जिला मुख्यालय कि मांग की थी। उस दौरान प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री ने आश्वाशन दिया था कि विधान सभा चुनाव के बाद आपकी मांग मान ली जायेगी और महेंद्रगढ़ क्षेत्र के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के आश्वाशन पर वकीलों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया था। धरना प्रदर्शन में क्षेत्र के व्यापारियों, सामाजिक संगठनों व जनता ने अपना पूरा समर्थन दिया था।
बार एसोसिएशन के वर्तमान प्रधान अजीत सिंह एडवोकेट ने बताया कि मुख्यमंत्री के आश्वासन को एक वर्ष से अधिक हो चुका हैं लेकिन सरकार द्वारा जिला मुख्यालय को लेकर कोई सार्थक पहल शुरू नहीं कि गई है। इसी वजह से यहां के वकीलों में रोष व्याप्त है। मुख्यालय के मुद्दे को लेकर गत 20 नवंबर को बार एसोसिएशन कि आवश्यक बैठक बुलाई गई थी जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला मुख्यालय कि मांग 23 नवम्बर तक नहीं मानी गई तो पुन: आंदोलन किया जाएगा। यह भी निर्णय लिया गया कि उपमंडल अधिकारी नागरिक के माध्यम से इस सम्बंध में सरकार को ज्ञापन भी भेजा जाएगा। ज्ञापन में निर्धारित समय अवधि समाप्त होने पर आज फिर से धरना प्रदर्शन शुरू किया गया जिसमें सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखा गया।बी.एल. वर्मा
Add Comment