Home » जिला जेल में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कोर्स का शुभारंभ 
Haryana Legal Matter

जिला जेल में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कोर्स का शुभारंभ 

जिला जेल में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कोर्स का शुभारंभ 
बंदियों को कोर्स से संबंधित किट वितरित करते सीजेएम विवेक यादव।
त्रिभुवन वर्मा द्वारा
नारनौल 10 अक्टूबर 2018
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विवेक यादव ने आज जिला कारागार नारनौल में मिनिस्ट्री ऑफ  स्किल डेवलपमेंट एंड इंटरप्रिनरशिप के तत्वाधान से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना स्कीम के तहत बेकिंग टैक्निशियन कोर्स का शुभारम्भ  किया। इस मौके पर उन्होंने कोर्स से संबंधित किट भी बंदियों को वितरित किए।
इस मौके पर ब्रिज प्वाईन्ट स्किल एण्ड नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से आए रिदीप पॉल, सहायक मैनेजर ऑपरेटर, गुरदयालसिंह, प्रोजेक्ट एक्जीक्यूटिव, वीरेन्द्रसिंह, बेकिंग टैक्निशियन ट्रेनर मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि नारनौल जेल पर 8 से 9 महीने तक 4 कोर्स बेकिंग टैक्निशियन, मल्टी क्यूजन कुक, जैम जैली कैचप प्रोसेसिंग टैक्निशियन, फूड एण्ड बैवरेज स्टेपवार्ड सर्विस के कोर्स चलाये जाएंगे। अब जल्द ही महिला बन्दियों के लिए भी जैम जैली कैचप प्रोसेसिंग टैक्निशियन कोर्स का शुभारम्भ कर दिया जाएगा।
इस मौके पर डीएसपी जेल अशोक कुमार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विवेक यादव व कम्पनी से आए अधिकारियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जेल में बन्द बन्दियों के कल्यानार्थ इस प्रकार के कोर्स से बंदी जेल से बाहर निकलकर अपने परिवार का पालन-पोषण के लिए कार्य कर सकेंगे व समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे।
बंदियों को कोर्स से संबंधित किट वितरित करते सीजेएम विवेक यादव।

About the author

S.K. Vyas