
11 से 1 बजे तक जिले के छात्र रेडियो पर सुनेंगे पाठ्यक्रम
नारनौल, 30अगस्त,2020: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक एक सितंबर को सामुदायिक रेडियो के जरिए देश में एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम पर आधारित कक्षागत श्रंखला का शुभारंभ करेंगे। पीएम ई-विद्या के नाम से शुरू हुए इस कार्यक्रम में कोविड-19 के दौरान बच्चों को रेडियो के माध्यम से शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए एनसीईआरटी पर आधारित पाठ्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे। जिला में उपायुक्त आर.के. सिंह के मार्ग दर्शन में रेडियो अरावली सामुदायिक केंद्र से रविवार को छोडक़र हर रोज सुबह 11 बजे से एक बजे तक अरावली की पाठशाला के जरिए यह कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे। इसमें कक्षा पहली से दसवीं तक के बच्चों के लिए पाठ्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे।
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। कोविड-19 के कारण देश में लगभग 25 करोड़ छात्र अपने अध्यापकों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है। इसमें एनसीईआरटी की प्रत्येक पुस्तक के लिए पाठ्यक्रम आधारित पाठों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा रेडियो अरावली पर डिजिटल लिटरेसी, सोशल मीडिया पर अफवाह से बचने के लिए फैक्ट शाला प्रसारित किया जा रहा है। वहीं मिशन कोरोनावायरस एपिसोड लगातार प्रसारित किया जा रहा है। जिसमें लोगों को कोविड-19 के संबंध में बचाव व जानकारी दी जा रही है।
बी.एल. वर्मा: