नारनौल,14 जनवरी,2021: इनेलो प्रदेश उपाध्यक्ष राव होशयार सिंह प्रेस के नाम जारी बयान में कहा कि केंद्र सरकार तीनो कृषि कानूनों को तुरंत प्रभाव से रद्द करें व फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी रूप प्रदान करें। राव ने नांगल चौधरी से विधायक डाक्टर अभय सिंह यादव के बयान किसान नेता योगेंद्र यादव पहले एसवाईएल बनवाने की घोषणा करवाए पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एसवाईएल बनाने का आदेश दें रखा है। केंद्र व हरियाणा में बीजेपी की सरकार है वे इसका निर्माण करवाए, ताकि दक्षिणी हरियाणा को उसके हक का पानी मिल सके और एसवाईएल ने नाम पर किसानों को बांटने का प्रयास न करें और साथ ही डाक्टर यादव के उस बयान पर सवाल उठाया कि दक्षिण हरियाणा को पहले से जायदा पानी मिल रहा है और कहा कि इससे ज्यादा पानी तो चौटाला शासनकाल में मिल रहा था। साथ ही कहा कि सरसो, बाजरा व कपास की खरीद पर जमकर भष्टाचार हुआ है और अन्नदाता इतनी ठंड में पिछले 50 दिनों से लगातार धरने पर बैठा हुआ है सरकार को अपनी जिद छोडक़र इन किसान विरोधी काले कानूनों को रद्द करें। उन्होंने कहा कि इनेलो महासचिव व ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा से त्याग पत्र देकर चौधरी देवीलाल के पदचिन्हों पर चलते हुए किसानो कि लड़ाई को और मजबूत करने का काम किया है और साथ ही इनेलो किसानो के साथ हर समय मजबूती से खड़ी है।( बी.एल. वर्मा ).
Add Comment