Home » आई.के.जी पी.टी.यू के जर्नलिज्म विभाग के स्टूडेंट्स की मीडिया फेस्ट में टॉप पोज़ीशन्स – सी.टी ग्रुप एवं जी.एन.डी.यू रीजनल कैंपस की तरफ से किया गया था आयोजन
Education

आई.के.जी पी.टी.यू के जर्नलिज्म विभाग के स्टूडेंट्स की मीडिया फेस्ट में टॉप पोज़ीशन्स – सी.टी ग्रुप एवं जी.एन.डी.यू रीजनल कैंपस की तरफ से किया गया था आयोजन

जालंधर/कपूरथला आई.के.गुज

राल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) के जर्नलिज्म विभाग के स्टूडेंट्स ने दो विभिन्न मीडिया फेस्टिवल्स में शानदार प्रदर्शन किया है! पहला आयोजन जालंधर के सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की तरफ से किया गया तथा दूसरा आयोजन गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जी.एन.डी.यू) के रीजनल कैम्पस की तरफ से किया गया! ये दोनों ही इवेंट इंटर कॉलेज इवेंट्स रहे! टॉप पोजिशंस हासिल करने वालों में विभाग के पुनीत भाटिया ने न्यूज़ रीडिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है, जबकि स्टूडेंट चिराग एवं अनिकेत ने एड मैड शो में दूसरा स्थान हासिल किया! स्टूडेंट्स लवीना, संस्कृति, दृष्टि, विख्याता, ख़ुशी एवं मन्नू ने कोरिओग्राफी में दूसरा स्थान पाया! इससे एक सप्ताह पहले जी.एन.डी.यू रीजनल कैम्पस में आयोजित प्रोग्राम बॉलीवुड हंगामा में भी इस विभाग के स्टूडेंट्स ने बेहतर प्रदर्शन किया था!

यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डॉ. एस.के मिश्रा ने शुक्रवार को विजेता स्टूडेंट्स को अपने कार्यालय में सम्मानित किया! रजिस्ट्रार डॉ. मिश्रा ने कहा कि ऐसे आयोजन स्टूडेंट को भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं! उन्होनें आई.के.जी पी.टी.यू परिसर में भी ऐसे आयोजन लगातार करवाने के लिए विभाग के हेड डॉ.रणवीर सिंह से बात की! डिपार्टमेंट हेड डॉ.रणबीर सिंह ने और बेहतर करने का भरोसा दिलाते हुए स्टूडेंट्स को भी हौंसला अफजाई की!

इस अवसर पर विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ.एकता महाजन, डॉ.  बलबीर सिंह, एच.के सिंह, मंगला साहनी एवं शिवा भी उपस्थित रहे!